Menu
blogid : 11302 postid : 88

जिया खान की जान मत लो चैनल वालों

Hindi Blog
Hindi Blog
  • 91 Posts
  • 6 Comments

जिया खान (Jiah Khan) आज दिन भर चैनलों पर मरेगी. उसने ख़ुदकुशी कर ली है. चैनल उसकी मौत के करणों का ख़ुलासा चाहते हैं. इस युवा अभिनेत्री का जाना शोक का विषय नहीं है. उत्सव है. हम कितने क्रूर हैं. चैनलों के पास दलील भी हैं कि एक चमक भरी दुनिया के अंधेरे में जिया खान खान (Jiah Khan) ने जान दे दी. यह ख़बर है.

रोजाना जीये रोज़ाना मरे तेरी यादों मे हम. निशब्द का ये गाना बज रहा है. बार बार बज रहा है. आमिर और अक्षय के साथ उसके अभिनय के सीन चलाये जा रहे हैं. चैनल उसके बंद दरवाज़ों को कवर कर रहे हैं. रिपोर्टर बता रहा है कि दरवाज़ा बंद है. हम नॉक कर रहे हैं मगर खुल नहीं रहा है. लोगों को पता है कि मीडिया को जवाब देना पड़ेगा इसलिए नहीं खोल रहे हैं. एक एंकर कहते हैं कि जिसका नाम जिया खान (Jiah Khan) हो उसने ही जीने में कर दी आना कानी. निशब्द फ़िल्म थी ज़िया की इसलिए हर लाइन के बाद स्तब्ध की जगह निशब्द का इस्तमाल हो रहा है.

हम क्रूर हो गए हैं. जिन पत्रकारों को इस धंधे में रहना है वे मेरी बात से बिल्कुल प्रभावित न हो बल्कि वही करने का इरादा करें जिसकी मैं आलोचना कर रहा हूँ. वे ऐसा ही करें किसी के मरने पर. मुझसे प्रभावित न हो जाएं वर्ना इस पेशे के किस सुरंग में धकेल दिये जायेंगे, पता भी नहीं चलेगा. इस मीडिया को आलोचना से कोई असर नहीं होता इसीलिए मैंने श्रीनिवासन को सपोर्ट किया था कि उसे इस मीडिया से कोई असर नहीं हुआ. पहली बार किसी ने खुलेआम मीडिया की तरह बिहेव यानी बर्ताव किया है.

खैर, एक मासूम ज़िंदा चेहरा स्क्रीन पर तैर रहा है. उसके मरने की ख़बर हम उसकी चलती फिरती तस्वीरों के साथ देख सुन रहे हैं. दर्शकों की फंतासी में ज़िंदा और सेक्सी ज़िया को ठेला जा रहा है. कोई आँसू नहीं है. ग़म नहीं है. अजीब त्रासदी है. पचीस साल की मासूम लड़की. क्या ज़िंदगी रही होगी. सचमुच ख़ामोश हो जाने का वक्त है. मगर चैनल आपको नया संस्कार दे रहे हैं. आपके घर में कोई मर जाये तो उनकी वीडियो रिकार्डिंग निकाल कर मेहमानों को दिखाइयेगा और फिर उसके बाद श्मशान जाइयेगा. वीडियो न हो तो अल्बम निकालियेगा.

ये क्या मीडिया समाज है. कहीं बेहूदा मनोवैज्ञानिक घटिया विश्लेषण दे रहे हैं तो कहीं उनके पुराने निर्देशक. आज सब सफलता को सुसाइड योग्य बता रहे हैं. इन सब बातों के बीच क्लिप चल रही है. शिखर को किसी तनाव का बखान हो रहा है.

ज़िया (Jiah Khan) मर गई है. काश वो लड़ती. और जीती रहती हम सब से गुमनाम होकर. उसके बाद अब हम सब मिलकर उसकी बुजकुशी कर रहे हैं. टीवी के सामने बैठकर अपने भीतर ज़िया (Jiah Khan) का गला घोंट रहे हैं. ब्रेक के बाद ज़िया लौट आई है. बच्चन उसे पाइप से भिंगो रहे है.

ज़िया (Jiah Khan) हमें आपके इस तरह जाने का बेहद अफ़सोस है.


साभार: रवीश कुमार

लेखक हिंदी पत्रकार हैं.


Tags:Jiah Khan, Jiah Khan in Hindi, Bollywood, Actress Jiah Khan, Amitabh Bachchan, Hot Jiah Khan, Sexy Jiah Khan, Media, Jiah Khan Death, जिया खान, हिंदी फिल्म जगत, अमिताभ बच्चन


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply